• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
  6. स्वाइन फ्लू के लिए पोस्टर अभियान
Written By ND

स्वाइन फ्लू के लिए पोस्टर अभियान

इंदौर में फ्लू का इलाज शुरू

स्वाइन फ्लू
इंदौर में बुधवार को भी मरीजों में ए एच1एन1वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इनके खून, लार के सेंपल जाँच के लिए दिल्ली भेज दिए गए हैं। इन सभी लोगों ने हाल ही में पुणे, दिल्ली या मुंबई की यात्रा की है।

लक्षण बढ़ने पर फ्लू का इलाज शुरू

संदिग्ध मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट दिल्ली से आने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। इस बीच यदि उनमें रोग के लक्षण ब़ढ़ते हैं तो उनका स्वाइन फ्लू का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ. अशोक वाजपेयी ने कहा कि मरीजों में यदि बीमारी ब़ढ़ने लगेगी तो जाँच रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर उनका इलाज शुरू कर दिया जाएगा। इसमें जरा भी कोताही नहीं बरतेंगे।

बैनर-पोस्टर से करेंगे जागरू

लोगों को स्वाइन फ्लू से बचाव की जानकारी बैनर और पोस्टरों के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियाँ कर ली हैं। स्कूल, कॉलेज आदि जगहों पर बैनर लगाए जाएँगे। पोस्टर बाँटे जाएँगे ताकि लोग स्वाइन फ्लू से घबराए बगैर उसका मुकाबला कर सकें।