मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Japan regrow teeth treatment
Written By WD Feature Desk
Last Modified: मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (16:08 IST)

क्या इस दवा से उग सकेंगे टूटे दांत, जानिए वैज्ञानिकों के दावे का सच

टूटे दांत
Japan regrow teeth treatment: आपने भी बचपन में वह कहानी जरूर सुनी होगी जो छोटे बच्चे को तब सुनाई जाती है जब उसका दांत टूट जाता है। दांत टूटने पर बच्चे  का टूटा हुआ दांत तकिए के नीचे रखने के लिए कहा जाता है और उसे बताया जाता है कि टूथ फेअरी उसके पुराने दांत की जगह उसे एक नया और सुंदर दांत लौटा देगी। ये सभी जानते हैं कि बचपन में एक बार दांत टूटने के बाद दोबारा यदि किसी वजह से दांत टूट जाए तो वापस नहीं आते।  लेकिन लगता है वैज्ञानिकों ने अब नए दांत उगाने में सफलता हासिल कर ली है।

जापानी कम्पनी को मिली सफलता
जानवरों पर किए गए टेस्ट में सफलता मिलने के बाद जापान की एक फार्मास्यूटिकल स्टार्टअप ने खोए हुए दांतों को फिर से उगाने वाली अपनी दवा का ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने की घोषणा की है। इस दवा के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसी दवा से 5 साल पहले चूहों के नए दांत उगाने में सफलता मिली थी। यदि इस दवा का ह्यूमन ट्रायल सफल होता है तो वयस्कों में दांत उगाने की दिशा में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल होगी। इस दवा का इंसानी ट्रायल शुरू हो गया है, जिससे दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आने की उम्मीद है।

कैसे काम करेगी ये दवा?
वैज्ञानिकों ने एक ऐसे एंटीबॉडी ड्रग बनाया है, जो प्राकृतिक तरीके से दांतों को फिर से उगाने में मदद करेगा। यह दवा USAG-1 जीन को टारगेट करती है, जो दांतों के विकास को रोकता है। इस दवा के इस्तेमाल से USAG-1 जीन को निष्क्रिय किया जा सकेगा और नए दांतों का विकास संभव होगा।

शुरू हो चुका है दवा का ह्यूमन ट्रायल
इस दवा का इंसानी ट्रायल सितंबर 2024 में शुरू हो चुका है। शुरुआत में, यह ट्रायल उन लोगों पर किया जाएगा जिनके दांत जन्म से ही नहीं हैं। माना जा रहा है कि यदि इंसानी ट्रायल सफल रहता है, तो यह दवा 2030 तक बाजार में उपलब्ध हो सकती है। यह दवा उन लोगों के लिए भी वरदान साबित हो सकती है जिन्होंने कम उम्र में ही अपने दांत खो दिए हैं।

यह दवा दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता होगी। यह उन लोगों के जीवन को बदल देगी जिन्होंने दांत खो दिए हैं। साथ ही यह दवा नकली दांतों की आवश्यकता को कम करेगी और दंत चिकित्सा को और अधिक सुलभ बनाएगी। वैज्ञानिकों की यह खोज दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दवा के सफल होने से लाखों लोगों को फायदा होगा।