1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. यूँ रहें स्वस्थ
  6. शुगर में रखें सावधानी
Written By WD

शुगर में रखें सावधानी

शुगर डायबिटीज
यदि रक्त में ग्लूकोज की मात्रा 50 मिलीग्राम प्रतिशत से कम हो जाए तो इसे हाइपोग्लाइसिमिया कहते हैं। यह मधुमेह से ज्यादा आपात एवं जानलेवा स्थिति होती है।

यूँ तो हाइपोग्लाइसिमिया के कई कारण होते हैं, परंतु मधुमेह के रोगियों में इसके मुख्य कारण इस प्रकार हैं- इंसुलिन या दवाई लेने के पश्चात भोजन न कर पाना।

1. इंसुलिन या दवाई की मात्रा आवश्यकता से अधिक ले लेने पर या भूलवश दो बार ले लेने पर।

2. आवश्यकता से अधिक शारीरिक श्रम या कसरत, बच्चों में अधिक खेलकूद।

3. अत्यधिक शराब का सेवन करने एवं भोजन नहीं कर पाने पर।

4. इंसुलिन को त्वचा के नीचे (सबक्यूटेनियस) लगाने के बजाय नस में (इन्ट्रावीनस) लगा देने पर।

5. रीनल ग्लायकोसूरिया का इलाज करने पर।