शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. you should take care of these things when you are driving two wheeler in summer season
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 जून 2022 (12:40 IST)

कानों में गुलाब जल की रुई और जेब में रखें प्याज, तेज धूप में दो पहिया गाड़ी पर निकलें तो रखें 7 बातों का ध्यान

कानों में गुलाब जल की रुई और जेब में रखें प्याज, तेज धूप में दो पहिया गाड़ी पर निकलें तो रखें 7 बातों का ध्यान - you should take care of these things when you are driving two wheeler in summer season
जिस प्रकार से सूर्य की लपटें अपना प्रकोप दिखा रही है, पेड़-पौधों से लेकर पशु-पक्षी तक सभी की हालत खराब है। इसका असर हमारे कार्यों पर भी दिख रहा है। इतनी धूप में हमें बहार भी निकलना पड़ता है तो हमें लू लगने का खतरा बना रहता है। ऐसे में हमें बाइक या स्कूटी चलाते समय ऐसी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे हम इससे बच सकते हैं।
 
आइए जानते हैं -
 
1 गर्मी में बाइक पर निकल रहे हैं तो अपने कानों में गुलाब जल की रुई लगाएं। इससे गर्म हवा कानों में नहीं जाएगी।
 
2 जेब में एक साबूत प्याज अवश्य रखें, वह गर्मी सोख लेता है।
 
3 शरीर को पूरा ढक कर रखें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहन सकते हैं। ऐसे में सूती कपड़ों को प्राथमिकता दें।
 
4 आंखों पर सीधे हवा न लगे इसलिए चश्मा अवश्य लगाएं, गहरे रंग के चश्मे आंखों को ठंडक देते हैं।
 
5 बाइक चलने के दौरान अपना सिर ढक कर रखें। गमछा, टोपी, तौलिया से अपना सिर ढक सकते हैं।
 
6 ऐसी गर्मी में यदि आवश्यक हो तो ही बाइक पर निकलें अथवा ऐसे समय पर निकल सकते हैं जब सूर्य ढलना शुरू हो गया हो।
 
7 ऐसे तो तेज गाडी नहीं चलाना चाहिए पर जब मौसम आग उगल रहा हो तब इस बात का ध्यान रखें की जल्दी पहुंचने के चक्कर में गाडी तेज ना चलाएं। आप ऐसे में गर्म लपटों से सीधे संपर्क में आते हैं और लू का खतरा बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें
पर्यावरण दिवस पर कविता : 5 जून को मैंने कोई कविता नहीं लिखी...