सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Morning Banana For Weight Loss
Written By

मोटापा कम करना है, तो रोज सुबह कीजिए केले और गर्म पानी का उपयोग

मोटापा कम करना है, तो रोज सुबह कीजिए केले और गर्म पानी का उपयोग - Morning Banana For Weight Loss
मॉर्निंग बनाना, यानि सुबह के नाश्ते में केले और गर्म पानी को शामिल कर आप इसके बेहतरीन फायदे पा सकते हैं। केले के साथ बस एक कप गर्म पानी का प्रयोग न केवल आपके मोटापे को घटाएगा बल्कि आपको सही आकार देने में बेहद मददगार भी साबित होगा। 
   
यकीन मानिए स्टार्च और हेल्दी कार्बोहाइड्रेट के भरपूर यह डाइट दिनभर में आपके शरीर पर चढ़ने वाले मोटापे को कम करने में आपकी सहायक होगी। सुबह के नाश्ते में केले के साथ गर्म पानी का सेवन देर तक आपका पेट भरा रखने में मदद करेगा, और उर्जा का स्तर भी बनाए रखेगा।
 
मॉर्निंग बनाना पर अब तक किए गए कई अध्ययनों में इसके बेहतरीन फायदों को बताया गया। जब आप इसका सेवन शुरू करते हैं तो सुबह के समय केला और गर्म पानी का यह नाश्ता सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित होता है।  
 
केला न केवल आपके मेटबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि आपके पाचन तंत्र को बेहतर कर पाचनक्रिया को सुधारने में भी सहायक है। इसके अलावा यह एक प्रकार के स्टार्च से भरपूर होता है, जिसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा बेहद कम होती है। साथ ही इसमें मौजूद फाइबर आपको कब्ज की समस्या से निजात दिलाने में कारगर साबित होता है और आपको संतुष्ट‍ि देने के साथ ही कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त अवशोषण को रोकने में मदद करता है।
 
गर्म पानी के साथ केले का प्रयोग न केवल आपको भरपूर ऊर्जा देगा बल्कि शरीर को हाइड्रेट कर ऑक्सीजन का स्तर भी बढ़ाएगा। इसके बाद आप काफी तरोताजा महसूस करेंगे, वह अलग। ना तो इसमें आपको अतिरिक्त शुगर लेनी होगी और ना ही अतिरिक्त कैलोरी, लेकिन आप पा सकते हैं भरपूर ऊर्जा और सेहत भी। तो हुआ ना यह एक बेहतरीन नाश्ता। तो आप कब शुरू कर रहे हैं, मॉर्निंग बनाना ?