• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. hygiene tips for children
Written By

Hygiene Tips: हाइजीन से जुड़ी ये बातें बच्चों को भी पता होनी चाहिए

Hygiene Tips:  हाइजीन से जुड़ी ये बातें बच्चों को भी पता होनी चाहिए - hygiene tips for children
छोटे बच्चों को कीटाणुओं से बचाने के लिए उन्हें हाइजीन से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में बताना घर के बड़ों का काम होता है। बच्चों में संक्रमण का खतरा अधिक होता है क्योंकि वे किसी भी चीज को छूते है ऐसे में वे किटाणुओं के संपर्क में बेहद आसानी से आ सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को भी साफ-सफाई से रहना कितना जरूरी है इस बारे में जानकारी हो। ताकि वे संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।आज हम आपको इस लेख में ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बता रहे है जो बच्चों को पता होनी चाहिए.. ताकि वे बीमारियों से दूर और सुरक्षित रहें..
 
रोज ब्रश करना कितना जरूरी है ये बात आप बच्चों को भी समझाएं। बच्चों को ब्रश पकड़ना और किस तरह से दांतों की सफाई की जाती है इस बारे में जरूर बताएं।
 
संक्रमण से बचे रहने के लिए हाथ धोना कितना जरूरी है ये बात हम सभी जानते है, लेकिन बच्चों इस बात से अनजान न रह जाएं ये आपको ध्यान रखना है। बच्चों को उचित समय-समय पर हाथ धोने की आदत डलवाएं ताकि वे संक्रमण से दूर रह सकें। बच्चों को सिखाएं कि साबुन से कम से कम 30 सेकेण्ड तक हाथ अच्छे से धुलें
 
अगर बच्चे नाखुन चबा रहे है तो उन्हें तुरंत टोके वरना ये उनकी आदत बन जाएंगी। जो उन्हें बीमार कर सकती है। क्योंकि कुछ बच्चों को दांतों से नाखुन कांटने की आदत होती है जो उन्हें बीमार कर सकती है। 
 
बच्चों को सिखाएं कि वे बाथरूम के इस्तेमाल के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से या गेट या रिमोट को हाथ लगाने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें। इसके अलावा बार-बार अपने चेहरे पर हाथ न लगाएं मुंह में हाथ न डालें इस बात को बच्चों को समझाएं।
 
ये भी पढ़ें
नया साल और उम्मीद के दीप-सा संकल्प