गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Do not make these mistakes while having breakfast
Written By

winter breakfast : ब्रेकफास्ट को न करें स्किप वरना बढ़ जाएगा वजन, जानिए जरूरी बातें

winter breakfast : ब्रेकफास्ट को न करें स्किप वरना बढ़ जाएगा वजन, जानिए जरूरी बातें - Do not make these mistakes while having breakfast
आपने अधिकतर सुना होगा ब्रेकफास्ट करना बहुत जरूरी होता है। इसे स्किप भी नहीं करना चाहिए। अगर आप पौष्टिक ब्रेकफास्ट के साथ अपने दिन की शुरूआत करते है, तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन होता है। इस पौष्टिक नाश्ते से आपको एनर्जी तो मिलती ही है, साथ ही आप बिलकुल फिट रहते हैं। अगर आप वेट लॉस जर्नी में है तो ब्रेकफास्ट का ध्यान रखना आपके लिए और जरूरी हो जाता है। यह आपके मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है। वहीं अगर आप अपने ब्रेकफास्ट को स्किप करते है या उसमें सही चीजों को शामिल नहीं करते है तो आपकी वेट लॉस जर्नी उल्टी भी पड़ सकती है। हमारा मतलब है, कि आप वजन कम करने के लिए मेहनत कर रहे है, लेकिन अगर आपने अपने ब्रेकफास्ट में सही चीजों को शामिल नहीं किया तो वेट घटने की जगह बढ़ भी सकता है... तो आइए जानते हैं ब्रेकफास्ट के समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
 
अगर आप वेट लॉस पर काम कर रहे हैं, तो आपको अपनी डाइट का विशेषतौर पर ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए आप अपने ब्रेकफास्ट में प्रोटीन को जरूर शामिल करें अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो  कैलोरीज में वृद्धि होती है। आप अपने नाश्ते में अंडे, केला, अखरोट या फिर कुछ अनाज ले सकते हैं।
 
अगर सोकर उठने के बाद सीधे चाय पीना पसंद करते है, तो ये आदत को सुधार लीजिए, क्योंकि सोकर उठने के बाद आपको शुगर युक्त चीजों का सेवन नहीं करना है आपको इनसे दूरी बनाकर रखनी है। आपको अपने ब्रेकफास्ट में शुगर से बचना है।
 
कोशिश करें कि आप दिन में कम से कम कार्ब युक्त भोजन करें। कार्ब्स ब्लड में शुगर की मात्रा को भी प्रभावित करता है। ब्रेकफास्ट में ऐसी चीजों को शामिल करें, जिनमें कार्ब्स के अलावा प्रोटीन, फाइवर और फैट भी सही मात्रा में हो।
 
अगर आप ये सोच रहे हैं कि ब्रेकफास्ट स्किप कर देंगे तो जल्दी वजन कम होगा तो आप गलत है। अगर आप अपना ब्रेकफास्ट स्किप करते है, तो आपकी भूख बढ़ जाएगी। ऐसे में आप लंच या  डिनर में ज्यादा खाना खा लेंगे। जिससे वजन बढ़ना शुरू हो जाएगा। इसलिए समझदारी इसी में है कि ब्रेकफास्ट स्किप न किया जाएं।
 
बैलेंस्ड डाइट आपको फिट और सेहतमंद रखने के लिए बहुत जरूरी है। हर दिन सिर्फ एक ही चीज का सेवन न करें। ब्रेकफास्ट ऐसा करें जिसमें फाइबर, प्रोटीन और फैट बैलेंस्ड हो
 
बहुत जल्दी-जल्दी खाने से बचे। खाने को अच्छी तरह से चबाकर खाएं। सुबह के ब्रेकफास्ट में ऑफिस, कॉलेज जानें कि जल्दबाजी में अपने ब्रेकफास्ट को बहुत जल्दी-जल्दी खत्म न करें। बल्कि इसे आराम से धीरे-धीरे चबाकर ही खाएं। क्योंकि अक्सर जल्दबाजी में हम ज्यादा खाना खा लेते है।
 
 
 
 
ये भी पढ़ें
शोभा डे : विवादों से नाता है मगर लेखन भी खूब भाता है