गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. how to keep hands soft in winter
Written By

हाथों को Cold season में कैसे रखें मुलायम

हाथों को Cold season में कैसे रखें मुलायम - how to keep hands soft in winter
कोरोना काल में हाथों को साफ रखना बेहद जरूरी है, ताकि हम किसी संक्रमण की चेपट में न आ पाएं। हालाकि बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की वजह से  हाथ बहुत रूखे हो जाते हैं,  ऐसे में जरूरत है हाथों का विशेष ख्याल रखने की ताकि वे ज्यादा ड्राई न हो और उनकी नमी बनी रहे। बार-बार सैनिटाइजर या साबुन से हाथों को धोते-धोते अगर आपके हाथ भी बेजान और रूखे हो गए है, तो इन बातों को जरूर जान लीजिए।
 
कोरोना से बचने के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है ऐसे में आप अच्छे हैंडवॉश या साबुन का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके हाथों को बहुत ज्यादा रूखा न करें। ऐसा करने से आपके हाथ साफ भी रहेगे और आप संक्रमण से भी दूर रहेंगे।
 
हाथों की त्वचा को सॉफ्ट बनाएं रखने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते है। आप वर्जिन कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकती है इसे  सबसे अच्छा प्राकृतिक मॉइश्चराइजर माना जाता है। इससे आपकी स्किन लंबे समय तक सॉफ्ट रहेगी।
 
सर्दियों के मौसम में वैसे भी हाथ बहुत ड्राई हो जाते है और अगर बार-बार हाथों को धोया जाएं तो ये काफी बेजान और रूखे नजर आते है। इससे बचने के लिए आप हैंडक्रीम का इस्तेमाल करें। अपने हाथों को धोने के बाद हैंडक्रीम का इस्तेमाल करना बेहतर है।
 
अपने हाथों को रूखेपन से बचाने के लिए आप वैसलीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नियमित रूप से रोज रात में सोने से पहले वैसलीन को लगाकर सो सकते है। इससे आपके हाथ सॉफ्ट बने रहेगे।
 
ग्लीसरीन में गुलाब जल मिलाकर आप इसका इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकते है सर्दियों के मौसम में ग्लीसरीन के  इस्तेमाल से आप सॉफ्ट हाथ पा सकते

 
ये भी पढ़ें
अरुण जेटली जयंती - भाजपा के स्‍तंभ रहे अरूण जेटली के बारे में 8 रोचक तथ्‍य