मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. method of applying oil
Written By

Hair Care : सिर में तेल कब और कैसे लगाएं

Hair Care : सिर में तेल कब और कैसे लगाएं - method of applying oil
बालों के लिए तेल कितना ज्यादा जरूरी है यह बात सभी जानते हैं। लेकिन व्यस्त दिनचर्या के कारण अधिकतर लोग इससे दूर ही रहते है पर ऐसा करना उनके बालों को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए बालों में तेल लगाना जरूरी होता है जिससे बाल हेल्दी बने रहें। लेकिन क्या आप जानते हैं  तेल लगाने का भी सही और गलत तरीका होता है इसके अलावा अगर सही समय पर तेल लगाया जाएं तो ये आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है....आइए जानते हैं
 
सबसे पहले जानते हैं तेल कब लगाएं...
 
वैसे तो आप तेल किसी भी समय लगा सकते है लेकिन अहम बात ये है कि आप तेल लगाकर घर से बाहर न निकलें क्योंकि अगर आप ऐसा करते है, तो प्रदूषण से आपके बाल खराब हो सकते है इसलिए कोशिश करें कि आप रात में सोते समय ही तेल लगाएं।
 
रात को तेल लगाकर सोने के बाद अगले दिन आप अपने बालों को शैम्पू से वॉश कर लें। इससे रातभर में आपको बालों को अच्छा नरिशमेंट मिलेगा। वहीं इससे आपकी त्वचा भी हेल्दी होगी ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि रात भर तेल लगाकर सोने से स्किन पर रिंकल्स की परेशानी नहीं होती लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो रातभर तेल लगाकर न रखें बालों को शैम्पू करने के 2 घंटे पहले अपने बालों में तेल लगाएं।
 
 
कैसे लगाएं बालों में तेल
आप जो भी तेल अपने बालों में लगाते है उसे पहले हल्का सा गर्म कर लें अब इसमें उंगलियों के पोरों को डुबाएं और तेल को बालों की जड़ों में लगाते हुए मसाज करें। ध्यान रहे कि आप ज्यादा प्रेशर न लगाएं नहीं तो बाल टूट सकते हैं। बालों को धोने से पहले बालों में स्टीम लें इससे बालों के जड़ों तक तेल पहुंचेगा और बाल हेल्दी और शाइनिंग होंगे।
 
ये भी पढ़ें
Morning Walk Tips : सीधे नहीं उल्टे चलने से सेहत को होते हैं ये 5 लाभ