• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. health and beauty benefits of alcohol massage
Written By

Health Care: क्या आप जानते हैं अल्कोहल मसाज के बारे में

Health Care: क्या आप जानते हैं अल्कोहल मसाज के बारे में - health and beauty benefits of alcohol massage
वैसे अल्कोहल का अत्यधिक सेवन सेहत के लिहाज से तो हानिकारक ही है, लेकिन इसका इस्तेमाल सुंदरता को निखारने के लिए किया जा सकता है। त्वचा और बालों पर अल्कोहल मसाज करने से उनमें चमक आती है, साथ ही त्वचा के हल्के-फुल्के इंफेक्शन दूर करने में भी ये मदद करता है। आइए, आपको बताते हैं अल्कोहल मसाज से होने वाले 5 फायदे -   
 
1 शारीरिक मेहनत के बाद होने वाले मांसपेशियों के दर्द में अल्कोहल की मसाज काफी फायदेमंद होती है। इसे दर्द वाले हिस्से में मसाज कर घंटे भर तक यूं लगे रहने दें, और फिर धो लें।
 
2 त्वचा व नाखूनों पर पनपने वाले किसी भी तरह के फंगस पर यह बेहद असरदार है। इसे रूई के फोहे में डूबोकर संबंधित स्थान पर लगाएं और सूखने तक यूंही रहने दीजिए। इसे धोने की जल्दी न करें।
 
3 हल्की फुल्की खरोंच या घाव पर अल्कोहल  का प्रयोग कर उसे जल्दी ठीक किया जा सकता है। यह संबंधित स्थान पर एंटीबायोटिक की तरह असर करेगा और जल्दी ठीक करने में मदद करेगा।
 
4 सिर्फ त्वचा के लिए नहीं बल्कि बालों में भी इसकी मसाज करने का फायदा मिल सकता है। बीयर का इस्तेमाल तो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए किया ही जाता है।
 
5 गर्माहट के लिए भी अल्कोहल की मसाज बेहद लाभदायक है। इसकी मसाज करने के बाद आप खुद त्वचा में गर्माहट महसूस करेंगे।
ये भी पढ़ें
डोनाल्‍ड ट्रंप के पहले भारत आने वाले दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्‍ट्रपति