शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. drawbacks of sweet potato
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जनवरी 2022 (13:44 IST)

शकरकंद के नुकसान भी जान लीजिए

शकरकंद के नुकसान भी जान लीजिए - drawbacks of sweet potato
शकरकंद को सुपरफुड कहा जाता है। यह जमीन के अंदर उगता है। ठंड में इसका सेवन किया जाता है। इसमें विटामिन बी 6, एंटीआॅक्‍सीडेंट प्रचुर मात्रा में हेाते हैं। इसका सेवन करने से शुगर भी कम हो जाती है और यह इम्‍युनिटी बूस्‍टर के तौर पर काम करता है। इसे स्‍वीट पोटैटो भी कहा जाता है। यह खाने में जितना स्‍वादिष्‍ट लगता है लेकिन इसके साडइ इफेक्‍ट भी होते हैं अगर आप इसका सिर्फ स्‍वाद ले रहे हैं एक बार नुकसान पर भी नजर डाल लें....ताकि समस्‍या होने पर तुरंत उसे समझा जा सके...

- स्‍टोन - अगर आपको पहले से ही किडनी स्‍टोन की समस्‍या है तो आपको शकरकंद का सेवन नहीं करना चाहिए। शकरकंद में प्रचुर मात्रा में ऑक्‍सालोट होता है, जो एक कार्बनिक अम्‍ल है। जिससे गुर्दे में पथरी की समस्‍या बढ़ने की संभावना हो जाती है।  

-एलर्जी - शकरकंद खाने में स्‍वादिष्‍ट लगते हैं लेकिन आपको किसी प्रकार की एलर्जी है तो पहले डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें। क्योंकि इसमें मैनिटोल युक्‍त पदार्थ भी होता है। जिससे कुछ लोगों को एलर्जी की समस्‍या हो सकती है। वहीं स्किन एलर्जी तो आपको ध्‍यान रखना होगा कौन-सी चीज खाने से आपको एलर्जी होती है।

- अगर आपकी पाचन क्रिया नाजुक है तो इसका सेवन कम मात्रा में ही करें। क्‍योंकि इसमें मौजूद मौनिटोल होता है जो एक प्रकार का कार्बोहाइड्रेट है...इसके सेवन से पेट दर्द या सूजन की समस्‍या हो सकती है।

- माइग्रेन है तो इसका जरा भी सेवन नहीं करें। क्‍योंकि सिरदर्द होने पर इसका सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है। शरकरकंद में विटामिन ए प्रचुर मात्रा में होता है लेकिन शरीर में विटामिन ए की अधिकता होने पर सिरदर्द की समस्‍या हो जाती है।


ये भी पढ़ें
कमजोर इम्‍युनिटी होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, जानें कैसे बूस्ट करें