शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. 8 Tips for getting sound sleep
Written By

क्या आपको भी नहीं आती गहरी नींद? कहीं ये वजह तो नहीं...

क्या आपको भी नहीं आती गहरी नींद? कहीं ये वजह तो नहीं... - 8 Tips for getting sound sleep
पूरे दिन के काम और थकान के बाद एक अच्छी नींद पर सभी का हक है, लेकिन कई लोगों को रात में गहरी नींद नहीं आ पाती। वैसे तो इसकी कई वजह हो सकती है, लेकिन हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजें जिनका ध्यान रखने पर आपको अच्छी नींद जरूर आएगी -  
 
1 रोज सुबह उठकर कसरत करनी चाहिए।
 
2 अच्छी नींद लेने के लिए कभी भी दिन में न सोएं और सोने से कुछ देर पहले एल्कोहल या कैफीन का सेवन भूलकर भी न करें।
 
3 धूम्रपान न करने से भी नींद अच्छी आती है क्योंकि सिगरेट में पाए जाने वाला निकोटिन नींद में बाधा उत्पन्न करता है।
 
4 कई प्रकार के ड्रग्स भी आराम की नींद लेने में बाधक सिद्ध होते हैं।
 
5 अगर आप शाम को कसरत करेंगे तो आपको सोने में परेशानी हो सकती है।
 
6 जिन महिलाओं के शरीर में आयरन की कमी होती है उन्हें अक्सर नींद कम आती है। इसलिए शरीर में आयरन की कमी का विशेष ख्याल रखें।
 
7 सुबह जब आप उठें तो सूर्य की तेज रोशनी को कमरे में अंदर आने दें। क्योंकि सही प्रकाश की वजह से शरीर को सही ऊर्जा मिलती है।
 
8 एक बात और ध्यान रखें कि रात को सोते वक्त बेडरूम में रोशनी कम ही रहनी चाहिए, जिससे अच्छी और भरपूर नींद आ सके।
 
तो जनाब अच्छी व गहरी नींद लीजिए और फिर जिंदगी को पूरी ऊर्जा के साथ जी लेने के लिए खुद को तैयार पाइए।