गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
  4. 40 names including Kejriwal and Mann among the star campaigners of AAP in Haryana assembly elections

haryana elections: आप के स्टार प्रचारकों में केजरीवाल व मान समेत 40 नाम

सुनीता केजरीवाल भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल

haryana elections: आप के स्टार प्रचारकों में केजरीवाल व मान समेत 40 नाम - 40 names including Kejriwal and Mann among the star campaigners of AAP in Haryana assembly elections
haryana elections: आम आदमी पार्टी (आप) ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly elections) के लिए बुधवार को 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए। इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान Bhagwant Mann), पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता, वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा और संजय सिंह के नाम शामिल हैं।

 
केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने के बाद आप हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। दिल्ली के आबकारी नीति 'घोटाले' से जुड़े मामले में केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

 
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप के अन्य स्टार प्रचारकों में मनीष सिसोदिया, संदीप पाठक, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत के नाम शामिल हैं। मान के अलावा, पंजाब से अन्य स्टार प्रचारकों में मंत्री अमन अरोड़ा, हरजोत सिंह बैंस और चेतन सिंह जौरामाजरा समेत अन्य नाम शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हरियाणा में कांग्रेस की चौथी सूची में 5 नाम, अब तक 86 उम्मीदवारों का ऐलान