मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
  4. Wrestler Kavita Dalal is in the election fray from Julana assembly seat
Last Updated :जींद , बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (18:13 IST)

Haryana Assembly Elections: आप की कविता दलाल का मुकाबला अब विनेश फोगाट से, संघर्ष हुआ त्रिकोणीय

भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को चुनाव मैदान में उतारा

Haryana Assembly Elections: आप की कविता दलाल का मुकाबला अब विनेश फोगाट से, संघर्ष हुआ त्रिकोणीय - Wrestler Kavita Dalal is in the election fray from Julana assembly seat
Haryana Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (Aap) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए बुधवार को 21 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की और जुलाना विधानसभा सीट पर वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) की पूर्व पहलवान कविता दलाल (Kavita Dalal) को चुनाव मैदान में अपना प्रत्याशी बनाया है।

 
'आप' के ये सभी उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी 3 सूचियां जारी कर 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र से विनेश फोगाट को अपना उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद से यह सीट चर्चा का विषय बन गई है, वहीं 'आप' प्रत्याशी कविता जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली हैं।

 
दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से ही चुनाव में आमना-सामना करेगी, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कैप्टन योगेश बैरागी को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। योगेश बैरागी (35) एक प्रमुख एयरलाइंस में सीनियर पायलट रह चुके हैं।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हरियाणा चुनाव के लिए BJP की अंतिम लिस्ट जारी, कांग्रेस ने किया 40 उम्मीदवारों का ऐलान