गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Terrorism, terrorist attack, Kashmiri youth death
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (10:04 IST)

कश्मीरी आतंकियों की पिटाई से घायल युवक की मौत

Terrorism
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल एक युवक की गुरुवार को एसके इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में मौत हो गई।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ओमैस राशिद भट (20) का सुरक्षाबलों के लिए कथित मुखबिरी करने के कारण आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के किमोह से 8 मार्च को अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी। वह अगले दिन बाटपोरा इलाके में अचेत अवस्था में मिला था।

उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे एसके इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (वार्ता)