रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात चुनाव
  4. Controversial film created stir on LED screen of Patna Junction
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मार्च 2023 (11:03 IST)

पटना जंक्शन के LED स्क्रीन पर प्ले कर दी अश्लील फिल्म, आखिर क्या है माजरा!

पटना जंक्शन के LED स्क्रीन पर प्ले कर दी अश्लील फिल्म, आखिर क्या है माजरा! - Controversial film created stir on LED screen of Patna Junction
पटना। बिहार की राजधानी पटना में विश्वस्तरीय पटना जंक्शन पर रविवार को कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान और शर्मसार  था। यहां ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग कुछ देर के लिए अवाक रह गए। महिलाएं मुंह छुपाने लगीं तो पुरुष भी हुए शर्मसार।  दरअसल दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर लगी टीवी (LED Screen) पर अचानक विज्ञापन के बदले अश्लील फिल्म का  प्रसारण होने लगा।

मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक रविवार को दिन में थोड़ी देर तक पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर लगे टीवी स्क्रीन में अश्लील फिल्म चलने लगी थी। उस वक्त सारे प्लेटफार्म पर भारी भीड़ जमा थी। लोग सपरिवार स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। अचानक अश्लील फिल्म दिखाए जाने से प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग झेप गए और इधर-उधर होने लगे।

इस घटना के बाद विज्ञापन एजेंसी के कंट्रोल में छापेमारी की गई तो वहां के कर्मचारी अश्लील फिल्म देखते मिले। हालांकि  आरपीएफ (RPF) को देखते ही कंट्रोल रूम में बैठे कर्मियों ने तत्काल इसे डिलिट कर दिया। इस बात की सूचना जीआरपी व आरपीएफ को आनन-फानन में दी गई।

आरपीएफ के अधिकारियों ने तत्काल संबंधित एजेंसी को फोन कर अश्लील फिल्म के चलाए जाने की सूचना दी। इसे तत्काल बंद करने को भी कहा गया। फिल्म बंद होने के बाद  आरपीएफ की ओर से कंट्रोल समेत तमाम वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना पहुंचाई गई। 
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 474 अंक लुढ़का, निफ्टी 17000 के नीचे