गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Porn CDs of BJP leaders would defame the state: Kamal Nath
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (16:07 IST)

BJP नेताओं की अश्लील सीडी आती तो प्रदेश होता बदनाम, बोले कमलनाथ, देश-दुनिया में होती छवि खराब

BJP नेताओं की अश्लील सीडी आती तो प्रदेश होता बदनाम, बोले कमलनाथ, देश-दुनिया में होती छवि खराब - Porn CDs of BJP leaders would defame the state: Kamal Nath
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी का मुद्दा कांग्रेस हर नए दिन के साथ गर्माती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पास भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी होने का दावा किया है। सतना में मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि  उनके पास भी भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी है औऱ अगर इन सीडी को सामने लाया जाता तो प्रदेश की बदनामी होती है।  

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जब हनीट्रैप मामले में जब इस प्रकार के वीडियो और सीडी सामने आए तब मैंने आला अधिकारियों से कहा कि इसमें आगे अच्छे से और प्रमाणिकता से इन्वेस्टिगेशन और जांच कीजिए। मैं नहीं चाहता था कि मध्यप्रदेश की बदनामी हो और मध्य प्रदेश की छवि देश और दुनिया के सामने खराब हो।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपने पास भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी होने का दावा किया था। नेता प्रतिपक्ष के इस दावे के बाद प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया था।

पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच जुबानी जंग पहले से चल रही है। वीडी शर्मा ने जहां नेता प्रतिपक्ष को सीडी जारी करने की चुनौती दी थी तो नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा का चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा था कि वीडी शर्मा उनके घर आ जाए तो वह सीडी दिखा देंगे। गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा को घर आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि मेरे निवास पर वीडी शर्मा आंएगे तो फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा और उनको सीडी पर दिखाऊंगा। उन्होंने सर्वाजनिक तौर पर सीडी दिखाने की बात से इंकार करते हुए आज फिर दावा किया उनके पास कई सीडी मौजूद है।

नेता प्रतिपक्ष ड़ॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि वह किसी का चरित्र हनन नहीं कर रहे है और न ही उन्होंने कभी झूठ का राजनीति करते है। वहीं उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि किसी की दम हो तो उन पर एफआईआर करके दिखाए।   
ये भी पढ़ें
Joshimathh: भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों का गुस्सा फूटा, चक्काजाम और बाजार बंद से बद्रीनाथ हाईवे पर लगी गाड़ियों की लंबी लाइन