• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  4. ravindra jadeja fit for election campaign
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (21:50 IST)

चुनाव मैदान में फिट हैं रवींद्र जडेजा, जमकर कर रहे हैं प्रचार

ravindra jadeja in gujarat election 2022
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भले ही अभी घुटने की चोट से उबर नहीं पाए हैं और BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। इसी चोट की वजह से टीम में उनका चयन नहीं हो सका है। हालांकि वह चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं और पत्नी रीवाबा के लिए उन्होंने मैदान भी संभाल लिया है। 
 
जडेजा की पत्नी रीवाबा को गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। वह अपनी पत्नी को जिताने के लिए हर जगह प्रचार कर रहे हैं। अब रवींद्र जडेजा रीवाबा के साथ ही एक अन्य भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते नजर आएंगे।
 
रवींद्र जडेजा अब रीवाबा के साथ ही द्वारका के उम्मीदवार पबुभा मानेक के प्रचार के लिए भी मैदान में उतरेंगे। जडेजा आज द्वारका के कल्याणपुर में पबुभा मानेक के लिए रोड शो करेंगे और बीजेपी को वोट देने की अपील करेंगे।
 
खास बात है कि अब तक रवींद्र जडेजा जामनगर में रीवाबा के लिए प्रचार करते नजर आए थे, अब वह दूसरे उम्मीदवार के लिए भी चुनाव प्रचार के मैदान में उतर रहे हैं।
 
हाल ही में रवींद्र जडेजा एक ट्विटर पोस्ट के कारण विवादों में आ गए थे। जडेजा ने भारतीय टीम की जर्सी में एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें भाजपा के लिए वोट मांग रहे थे। कुछ लोगों ने इस पोस्टर पर आपत्ति जताई और सवाल किया कि बीसीसीआई इस तरह एक राजनीतिक दल को प्रचार करने की इजाजत दे रहा है, कुछ लोगों ने उन्हें टीम से हटाने की मांग की।
Reported by : webdunia gujarati 
Edited by : Nrapendra Gupta