• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  4. PM Modi in Palanpur gujarat
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2022 (14:36 IST)

पालनपुर में पीएम मोदी बोले, लंबी छलांग लगाने का समय

पालनपुर में पीएम मोदी बोले, लंबी छलांग लगाने का समय - PM Modi in Palanpur gujarat
पालनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि गुजरात का आगामी विधानसभा चुनाव ना तो विधायक और ना ही सरकार चुनने को लेकर है बल्कि यह अगले 25 सालों के लिए राज्य की किस्मत तय करने को लेकर है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और गुजरात की सरकारों ने राज्य में विकास के बहुत सारे काम किए हैं लेकिन अब समय लंबी छलांग लगाने का है।
 
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2 चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। बनासकांठा जिले में दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को मतदान होना है।
 
बनासकांठा जिले के पालनपुर में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह चुनाव इसके लिए नहीं है कि कौन विधायक बनेगा और किसकी सरकार बनेगी। यह चुनाव कुल मिलाकर अगले 25 सालों के लिए गुजरात का भविष्य तय करने को लेकर है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि समय आ गया है अब एक लंबी छलांग लगाने का। एक मजबूत सरकार बनाने के लिए मुझे आपका समर्थन चाहिए। आप लोगों को मुझे अपनी समस्याएं बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मैं यहीं पला बढ़ा हूं और मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप बनासकांठा जिले की सभी सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करें।
 
भाजपा के स्टार प्रचारक मोदी ने कहा कि गुजरात की सरकार ने बनासकांठा और आसपास के क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पर्यटन, पर्यावरण, जल और मवेशी पालन के साथ ही पोषण से जुड़े पहलुओं पर भी ध्यान केंद्रित किया है। बहुत कम समय में हम जल और बिजली की कमी से संबंधित संकट को दूर करने में सफल रहे।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जिला टॉपर का टूटा डीयू में पढ़ने का सपना, आर्थिक तंगी के चलते नहीं जमा कर सकीं फीस