गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  4. Rahul Gandhi said in Gujarat rally, the first owners of India are tribals
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 नवंबर 2022 (17:14 IST)

भारत के पहले मालिक आदिवासी हैं, गुजरात की रैली में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi
महुवा (गुजरात)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान किसानों, युवाओं और आदिवासियों से मिलकर और उनकी समस्याएं सुनकर उनका दर्द महसूस किया। गुजरात में अपनी पहली चुनावी रैली में गांधी ने सूरत जिले के महुवा में आदिवासियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश के पहले मालिक हैं और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी उनके अधिकारों को छीनने के लिए काम कर रही है।

गांधी ने कहा, वे आपको वनवासी कहते हैं। वे यह नहीं कहते कि आप भारत के पहले मालिक हैं, बल्कि यह कहते हैं कि आप जंगल में रहते हैं। आपको फर्क दिखता है? इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि आप शहरों में रहें, वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे इंजीनियर बनें, डॉक्टर बनें, विमान उड़ाना सीखें, अंग्रेजी बोलें।

कांग्रेस नेता ने कहा, वे चाहते हैं कि आप जंगल में रहें, लेकिन वहां रुकें नहीं। उसके बाद वे आपसे जंगल छीनने लगते हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो अगले 5-10 वर्षों में सारे जंगल दो-तीन उद्योगपतियों के हाथ में हो जाएंगे, और आपके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं होगी, शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी नहीं मिलेगी।

गांधी ने कहा कि देश की एकता के लिए आयोजित 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान उन्होंने किसानों, युवाओं और आदिवासी समुदाय के लोगों की समस्याएं सुनकर उनके दर्द को महसूस किया। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे और मतगणना आठ दिसंबर को होगी।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Morbi Bridge Collapse : राहुल गांधी बोले- BJP से जुड़े हैं मोरबी हादसे के गुनहगार, नहीं होगी कार्रवाई