शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Hardik Patel
Written By
Last Modified: राजकोट , गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (14:12 IST)

हार्दिक का नया दांव, क्या चुनाव में मिलेगा फायदा

हार्दिक का नया दांव, क्या चुनाव में मिलेगा फायदा - Hardik Patel
राजकोट। गुजरात चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोल चुके पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को पाटीदार समुदाय के दो शीर्ष धार्मिक संस्थाओं में से एक खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख नरेश पटेल से यहां मुलाकात की जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गईं। 
 
पाटीदार अथवा पटेल समुदाय की दो उपजातियों कड़वा और लेउवा में से दूसरी से संबंधित खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख  पटेल तथा हार्दिक की मुलाकात यहां जेतपर स्थित खोडलधाम शैक्षणिक संकुल में हुई। इस मुलाकात के बाद हालांकि पटेल ने कोई बयान नहीं दिया पर हार्दिक ने दावा किया कि उन्होंने उनकी लड़ाई को सही बताया है। 
 
हार्दिक ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं है पर पटेल ने उनकी लड़ाई को सही बताया। उन्होंन यह भी दावा किया कि आरक्षण के मामले में पाटीदार समुदाय के संगठन उनसे इत्तेफाक रखते हैं पर असमंजस में हैं। ज्ञातव्य है कि आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक के दावे को पहले कई प्रमुख पाटीदार संगठन झुठला चुके हैं। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
लालू यादव का मोदी पर कटाक्ष, सब खुश हैं तो विकास कहां है...