• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Gujarat BJP Opts For 'Yuvaraj' In Gujarat Election Ads
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (08:19 IST)

'युवराज' के साथ गुजरात भाजपा का वीडियो

Gujarat BJP
अहमदाबाद। भाजपा ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें 'युवराज' शब्द का संदर्भ दिया गया है। इस वीडियो को चुनाव आयोग ने 'पप्पू' शब्द के इस्तेमाल के कारण रोक दिया था। यह जाहिर तौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाता है।
 
शब्द 'युवराज' का इस्तेमाल करने को चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद गुजरात भाजपा के फेसबुक पेज पर एक नया विज्ञापन जारी किया गया। भाजपा और विपक्षी कांग्रेस मजाकिया विज्ञापनों के जरिये एक दूसरे को निशाना बना रहे है।
 
इससे पूर्व चुनाव आयोग ने भाजपा को एक इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में 'पप्पू' शब्द का इस्तेमाल करने से रोक दिया और इसे अपमानजनक बताया। भाजपा ने हालांकि कहा था कि विज्ञापन की पटकथा में शामिल शब्द का किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पद्मावती पर योगी सरकार ने खड़े किए हाथ