• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Gujarat assembly election 2017, Rahul Gandhi, Himachal Pradesh elections, BJP
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 दिसंबर 2017 (18:41 IST)

राहुल ने दी गुजरात, हिमाचल प्रदेश की नई सरकारों को बधाई

राहुल ने दी गुजरात, हिमाचल प्रदेश की नई सरकारों को बधाई - Gujarat assembly election 2017, Rahul Gandhi, Himachal Pradesh elections, BJP
नई दिल्ली। गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता में नहीं आने के बीच कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी जनादेश को स्वीकार करती है तथा दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई देती है।
 
राहुल ने जहां गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान की स्वयं अगुवाई की थी वहीं हिमाचल प्रदेश में उन्होंने कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। उन्होंने इन दोनों राज्यों के नतीजे लगभग स्पष्ट होने के बाद आज ट्वीट के जरिए कांग्रेजजनों को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस के मेरे भाइयों एवं बहनों, आपकी वजह से मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आपकी जिनसे लड़ाई है, उनसे आप भिन्न हैं क्योंकि आप गरिमा के साथ क्रोध से लड़ रहे हैं। आपने सभी को यह दिखा दिया है कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसकी शिष्टता एवं साहस है। 
 
राहुल ने कहा, कांग्रेस पार्टी जनादेश को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई देती है। मेरे प्रति जो प्रेम दिखाया गया है, उसके लिए मैं गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश में भगदड़, दस की मौत