बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. गुजरात
Written By भाषा
Last Modified: गांधीनगर , सोमवार, 17 दिसंबर 2012 (19:19 IST)

नरेन्द्र मोदी ने किसको दिया वोट..?

नरेन्द्र मोदी ने किसको दिया वोट..? -
FILE
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण में सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग तो किया, लेकिन वे यह वोट अपने पक्ष में नहीं डाल सके।

मोदी राज्य के मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनका नाम साबरमती विधानसभा क्षेत्र में निर्णयनगर इलाके के रानिप में मतदाता के रूप में दर्ज है। इसी वजह से उन्होंने सुबह साढ़े नौ बजे साबरमती विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेल के पक्ष में वोट डाला। उन्होंने रानिप के एक विद्यालय में स्थित मतदाता केंद्र पर वोट डाला। रानिप में ही उनके बड़े भाई रहते हैं।

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया। आडवाणी शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता पंजीकृत हैं। उन्होंने दोपहर पत्नी के साथ भारदियावास बूथ पर मतदान किया। आडवाणी ने मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान आशा व्यक्त की कि पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।

मोदी से पहले उनकी मां हीरा बा, पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वघेला, वर्तमान मंत्रिमंडल के सदस्यों रमनलाल वोरा, प्रदीपसिंह जड़ेजा और पूर्व मंत्री अमित शाह जैसे प्रमुख नेताओं ने भी वोट डाले।

इनके अलावा गुजरात परिवर्तन पार्टी के टिकट पर एलिसब्रिज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाली भाजपा के दिवंगत मंत्री हरेन पांड्‍या की विधवा जागृति पांड्या और नरेंद्र मोदी से खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में खड़ीं विवादित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने भी मतदान किया। श्वेता भट्ट मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। (वार्ता)