उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यू पी पीएससी)
सम्मिलित निम्न अधीनस्थ सेवा परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित निम्न अधीनस्थ सेवा परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पद: 300 (पदों की संख्या अपवाद की स्थिति में घटाई या बढ़ाई जा सकती है) आयु: 1 जुलाई 2009 को 21 से 35 वर्ष के बीच। आरक्षित वर्गों के लिए शासकीय आदेशानुसार परिवर्तनीय।योग्यता: स्नातक या समकक्ष और कुछ पदों के लिए विशेष योग्यता।आवेदन कैसे करें- 2
मई 2009 के बाद सभी प्रधान व जिला डाकघरों में उपलब्ध आवेदन पत्र भरकर इस पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजें या स्वयं प्रस्तुत करें:"
सचिव, (विभाग क्रमांक A-2/E-1/2009) लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश, 10 कस्तूरबा गाँधी मार्ग, इलाहाबाद - 211018"अधिक जानकारी के लिए http://www.uppsc.org.in/ पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन देखें।