भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा 44 सहायक सुरक्षा अधिकारी के विभिन्न पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।पद : सहायक सुरक्षा अधिकारी।वेतनमान : 9300-34800 + ग्रेड वेतन 4200/- महँगाई भत्ता, यात्रा भत्ता केंद्र सरकार के नियमानुसार।योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तथा 5 वर्ष का अनुभव।पद संख्या : 44 (आरक्षण: अनुसूचित जाति - 02, अनुसूचित जनजाति - 04, अन्य पिछड़ा वर्ग - 14, सामान्य या अनारक्षित - 24)।आयु : 1 जुलाई 2009 को 27 वर्ष।अन्तिम तिथि : 1 जुलाई 2009 ।अधिक जानकारी हेतु http://www.barc.ernet.in/webpages/recruitment/ देखें।