• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. मोदी फैक्टर
Written By WD

मोदी ने मांगी मां गंगा से माफी, कहा...

मोदी ने मांगी मां गंगा से माफी, कहा... -
FILE
नई दिल्ली। भाजपा के पीएम उम्‍मीदवार नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर गंगा आरती में हिस्‍सा नहीं ले पाने के लिए मां गंगा से माफी मांगी।

मोदी ने ट्वीट कर गंगा मां से माफी मांगी है। उन्‍होंने गंगा आरती में शामिल ना होने के लिए माफी मांगी है। मोदी ने कहा है कि मां का प्‍यार राजनीति से ऊपर होता है।

मोदी ने लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव आयोग को संस्था की तटस्थता की चिंता नहीं है इसीलिए हमारे कार्यकर्ताओं को सत्याग्रह की राह पकड़नी पड़ी।

मोदी ने जनसभा की अनुमति से चुनाव आयोग के इंकार का विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने का आग्रह भी किया।

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार ने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ता भाइयों और बहनों से आग्रह करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और यह सुनिश्चित करें कि लोगों को कोई परेशानी न हो।

गौरतलब है कि वाराणसी शहर में आज होने वाली मोदी की सभा के लिए स्‍थानीय प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। मोदी वडोदरा के अलावा वाराणसी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं जहां 12 मई को वोटिंग होनी है।