शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव महारथी
  6. राजेन्‍द्र सिंह राणा : प्रोफाइल
Written By WD

राजेन्‍द्र सिंह राणा : प्रोफाइल

राजेन्द्र सिंह राणा
FILE
भावनगर के वर्तमान सांसद राजेंद्र सिंह ऊर्फ राजु राणा का जन्‍म 22 मई 1956 को भावनगर के रामपुर में हुआ था। राणा ने गुजरात की सौराष्‍ट्र यूनिवर्सिटी से विधि में स्‍नातकोत्‍तर डिग्री हासिल की है।

राजनीति में आने से पूर्व राणा राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के स्‍वयंसेवक थे। 1996 में वे 11वीं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में चुने गए। इस कार्यकाल में वे मानव संसाधन विकास समिति के सदस्‍य रहे।

1998 में वे दूसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए। 1998 से 2006 के दौरान वे गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष भी रहे। 1999 में वे तीसरी बार लोकसभा चुनाव में विजयी रहे। इस कार्यकाल में 1999 से 2000 तक वे रक्षा समिति और स्‍थानीय विकास समिति के सदस्‍य रहे और 2000 से 2004 तक रेलवे समिति और रक्षा मंत्रालय की परामर्श समिति के सदस्‍य रहे।

2004 में चौथी बार तथा 2009 में पांचवीं बार लोकसभा सदस्‍य चुने गए। 31 अगस्‍त 2009 के बाद से वे विदेशी मामलों की समिति, सड़क परिवहन तथा हाई-वे समिति एवं जल सरंक्षण व प्रबंधन समिति के सदस्‍य हैं।