• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 08
  4. »
  5. महात्मा गाँधी
Written By भाषा

गाँधी के जीवन में उपेक्षित अध्याय प्राणजीवन मेहता

गाँधी जीवन उपेक्षित अध्याय प्राणजीवन मेहता Gandhi pranjeevan Mehta
गाँधी जयंती पर विशे

महात्मा गाँधी का व्यक्तित्व हजारों लाखों के लिए प्रेरणास्रोत है लेकिन उनके जीवन के कई महत्वपूर्ण मौकों पर उन्हें सही निर्णय लेने में मदद करने वाले और देश की आजादी के मार्ग पर पूरी ताकत से आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले प्राणजीवन मेहता को उनके कद के अनुरूप सम्मान नहीं मिल पाया और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस नाम की काफी उपेक्षा की गई है।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इतिहास पर लंबे समय से काम करने वाले प्रो. श्रीराम मेहरोत्रा के अनुसार मेहता अब तक गाँधीजी के जीवन के सबसे उपेक्षित अध्याय रहे हैं। गाँधीजी और उनके सहयोगियों पर बहुत कुछ लिखा गया है लेकिन मेहता जैसे उनके महत्वपूर्ण सहयोगी के विषय में लोगों को बहुत कम पता है।

नमक सत्याग्रह का विचार हिंद स्वराज का लेखन फीनिक्स फार्म और अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की स्थापना कुछ ऐसी घटनाएँ हैं जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई दिशा दी। इन सभी अहम मौकों पर एक शख्स हमेशा महात्मा गाँधी के आसपास रहे जो प्राणजीवन मेहता थे और खुद महात्मा गाँधी प्राणजीवन को अपना प्रेरणास्रोत मानते थे।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इतिहास के भूतपूर्व प्रोफेसर मेहरोत्रा ने कई ऐतिहासिक दस्तावेज का परीक्षण करने के बाद ऐसा निष्कर्ष निकाला है। इसमें वह पत्र भी शामिल है जिसे मेहता ने गाँधीजी के राजनैतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले को लिखा था।
(भाषा)