redmi smart phone
पिछले एक हफ्ते से कंपनी इसे लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीजर शेयर कर रही है। इसके साथ ही RedmiBook Notbook और पॉवरबैंक भी पेश किया जा सकता है। लांचिंग इवेंट पूरी तरह से ऑनलाइन होगा।
माना जा रहा है कि Redmi 9A, भारत में पहले से मौजूद Redmi 8A का सक्सेसर होगा और ज्यादा दमदार बैटरी के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन 10,000 रुपए के प्राइज रेंज से नीचे के सेगमेंट में ही लांच होगा।