स्मार्ट फोन से सस्ते टैबलेट्स...
अगर टैबलेट खरीदना चाहते हैं और बजट आपकी समस्या है तो हम आपको बताते हैं स्मार्ट फोन से भी कम कीमत वाले टैबलेट जिनमें आपको सभी फीचर्स मिलेंगे जो आप चाहते हैं। इन टैबलेट में आप उन सभी फीचर्स का मजा उठा सकते हैं जिन्हें आप चाहते हैं। आईबॉल आई 6516 : इस टैबलेट में 7 इंच की आईपीएस फुल कैपेसिटिव मल्टीटच स्क्रीन है। इसमें एचडीएमआई पोर्ट यूएसबी पोर्ट कार्टेक्स ए8 1.2 गीगाहर्ट प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 1 जीबी रैम है और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस टैबलेट में 2.0 मेगापिक्सल कैमरा, फ्रंट में वीजिए कैमरा और एंड्रायड आईस्क्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम है।
अगले पन्ने पर पढ़ें, माइक्रमैक्स का शानदार टैबलेट...
माइक्रोमैक्स की फन बुक 7 इंच की कैपेसिटिव टच स्क्रीन वाली है। इसमें एंड्राइड 4.0 आइस्क्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। ए8 प्रोसेसर, इसमें 512 एमबी रैम 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यूएसबी डॉगल सपोर्ट, 2जी इंटरनेट, 3डी डॉगल सपोर्ट। माइक्रोमैक्स के इस शानदार टैबलेट की कीमत स्मार्ट फोन से भी कम है। अगले पन्ने पर, कार्बन का शानदार टैबलेट...