होली का शुक्रिया
- एमके सांघी
अच्छा हुआ दोस्त तूनेहोली पर रंग लगाकर हँसा दियावरना अपने चेहरे का रंग तोकब का महँगाई ने उड़ा दिया। ******दुश्मन राह में मिले तो बचकर न निकलनाअपनी पिचकारी के रंग सेउसे सलाम अवश्य ही करना। ******तुम्हारे प्यार में डूबकरहम हो गए थे बेहोशशुक्रिया आपने चेहरे पर रंग छिड़काअब आ रहा है होश। ******आपसे जुदाई मेंयह होली है बेरंगआँसुओं से तर है चेहराजिनमें नहीं है कोई रंग। ******आतंक और दुर्भावनाएँहोलिका की तरह भस्म हो जाएँ आओ प्यार और सद्भावना के रंगहोली के अवसर पर हम उड़ाएँ। ******ऊँचे लोगऊँची पसंदभूलते जा रहेहोली के रंग।******पर्यावरण बचाएँन जलें लकड़ियाँदहेज प्रथा मिटाएँन जलें लड़कियाँ। ******