मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. गुदगुदी
  4. »
  5. दद्दू का दरबार
  6. सरकार की ''मॉय स्टेम्प योजना''
Written By WD

सरकार की 'मॉय स्टेम्प योजना'

- एमके सांघी

मॉय स्टेम्प योजना
ND

प्रश्न- दद्दू, भारत सरकार की अनूठी 'मॉय स्टेम्प योजना' के तहत क्या आपने भी अपने फोटो वाले स्टेम्प छपवाएं या यह सुनहरा मौका गंवा दिया।

उत्तर- दद्दू ने मौका गंवा देना ही बेहतर समझा। सबको पता है कि डाक-तार विभाग वाले टिकिटों पर सील हथोडे़ की तरह लगाते हैं। अब कोई नासमझ ही अपने चित्र की दुर्गति करवाने के लिए तैयार होगा।