पुलिस रिमांड पर कार्टूनिस्ट
- एमके सांघी
प्रश्न- दद्दू, मुम्बई पुलिस ने कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी पर राष्ट्रीय चिह्न के अपमान एवं राजद्रोह का आरोप लगाते हुए अदालत से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर रखने की मांग की, जिसे माननीय न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। जब असीम ने उनके द्वारा उक्त कार्टून बनाया जाना स्वीकार कर लिया था तो पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर कौन-सा अंवेषण, पूछताछ या बरामदी करना चाहती थी? उत्तर- सम्भवत: पुलिस यह जानना चाहती थी कि असीम ने विवादित कार्टून बनाने के लिए कौन-कौन से रंगों का इस्तेमाल किया था और उन रंगों के उपयोग द्वारा किसी विशिष्ट पार्टी को राजनैतिक लाभ तो नहीं पहुंचाया जा रहा था। साथ ही खरीदे गए ब्रश और रंगों का उनके पास बिल था या नहीं। वे ब्रश और रंग उन्होंने कहां छुपा कर रखे थे, अप्रयुक्त रंगों के निपटान में वे किसी पर्यावरण संबंधी कानून का उल्लंघन तो नहीं कर रहे थे। साथ ही उनके पास अपने कार्य संबंधी कोई डिग्री है या वे झोला छाप नीम-हकीम कार्टूनिस्ट हैं। जनता को पुलिस की नीयत पर नाहक शक नहीं करना चाहिए।