रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Qatar offered a whopping amount to Equador to fix the FIFA WC Opener
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 नवंबर 2022 (13:26 IST)

क्या कतर ने इक्वाडोर के खिलाड़ियों को पहला मैच हारने के लिए दी भारी भरकम रकम?

Qatar
रविवार को कतर मध्यपूर्व का पहला ऐसा देश बन जाएगा जिसने फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी की। लेकिन इससे पहले ही उसके देश पर दाग लगने शुरु हो गए हैं।

सूत्रों के अनुसार कतर ने अपने पहले मैच के प्रतिद्वंदी एक्वाडोर को 60 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है, ताकि वह मेजबान देश की विजयी शुरुआत करा सकें।ब्रिटिश मिडिल ईस्ट सेंटर फॉर स्टडीज और रिसर्च के रीजनल डायरेक्टर अमजद ताहा ने यह दावा किया है।

ताहा के करीबी सूत्रों के मुताबिक इस मैच को जीतने के लिए कतर ने करीब 7.4 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं।

इतना ही नहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि पहला मैच कतर 1-0 के अंतर से जीतेगा। यह गोल भी खेल के दूसरे भाग में आएगा यह जानकारी मिली है।

यह खबर मिलते ही सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर हास्यास्पद मीम्स बनने लगे। हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि ना ही कतर और ना ही फीफा ने की है।

ये भी पढ़ें
भुवनेश्वर की हो सकती है अंतिम T20I सीरीज, दूसरे मैच में रहेंगी निगाहें