शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Vinay Mohan the man representing India at FIFA World Cup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (15:13 IST)

भारत के विनय मोहन बने FIFA World Cup में इस टीम के वेलनेस कोच!

भारत के विनय मोहन बने FIFA World Cup में इस टीम के वेलनेस कोच! - Vinay Mohan the man representing India at FIFA World Cup
नई दिल्ली: फीफा विश्व कप 2022 में मैदान के आस-पास की गतिविधियों में भारत का भी प्रतिनिधित्व होगा। इस प्रतियोगिता के दौरान केरल के विनय मोहन बेल्जियम की टीम के ‘बैकरूम स्टाफ (सहयोगी सदस्य)’ के तौर पर जुड़े हुए है।बेल्जियम टीम के ‘वेलनेस’ कोच के तौर पर वह खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विभिन्न पहलुओं पर काम करेंगे।

मेनन ने कहा, ‘‘मुझे विश्व कप में बेल्जियम की राष्ट्रीय टीम के साथ होने का अवसर पाकर गर्व महसूस हो रहा है। यह मुझे वास्तव में खुशी देता है कि मैं भारत का प्रतिनिधित्व कर सकता हूं और अपने देश को अपने तरीके से गौरवान्वित कर सकता हूं।’’
टीम के वेलनेस कोच के रूप में विनय मानसिक और शारीरिक फिटनेस के लिए जिम्मेदार होंगे, जो खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करेगा।इस 48 साल के वेलनेस कोच ने इससे पहले चेल्सी क्लब के साथ काम कर चुके है। वह 2011-12 और 2020-21 सत्र में यूईएफए चैंपियंस लीग जीतने वाली चेल्सी टीम के सहयोगी सदस्य रहे है।

विनय अब विश्व कप में अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए हर तरफ से समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘ इस विश्व कप में भारत की कोई टीम नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि कतर जाने वाले सभी भारतीय बेल्जियम का समर्थन करेंगे।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
पुर्तगाल को उरुग्वे ने किया था 2018 में बाहर, रोनाल्डो ने कहा अब हल्के में नहीं लेंगें