रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Amitabh Bachchan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (19:06 IST)

FIFA WC 2018 : अमिताभ बच्चन बने फीफा के लिए ज्योतिषी

FIFA WC 2018 : अमिताभ बच्चन बने फीफा के लिए ज्योतिषी - Amitabh Bachchan
नई दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चन विभिन्न खेलों के शौकीन हैं और अभी दुनिया के बाकी प्रशंसकों की तरह उन पर भी फीफा विश्व कप का खुमार चढ़ा हुआ है जिसके लिए वे बाकायदा ज्योतिषी की भूमिका निभा रहे हैं।
 
 
अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल की तिथियों और इसमें पहुंचने वाली टीमों के लिए 6 और 7 का बेहतरीन संयोजन पेश किया है जिसके बाद कहना गलत नहीं होगा कि फीफा टूर्नामेंट को लेकर रोजाना हो रहीं भविष्यवाणियों की सूची में अब बॉलीवुड अभिनेता का नाम भी जोड़ा जा सकता है।
 
'बिग बी' के नाम से मशहूर अमिताभ ने जो तथ्य पेश किए हैं, उसमें लिखा गया है कि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली हर टीम वह है जिसके अंग्रेजी वर्णमाला के नाम के अक्षर 6 या 7 बनते हैं। अंग्रेजी में फ्रांस लिखने पर 6 अक्षर बनते हैं, तो उरुग्वे के 7। ऐसे ही ब्राजील के 6 अक्षर, बेल्जियम के 7, स्वीडन के 6, इंग्लैंड के 7, रूस के 6 और क्रोएशिया के 7 अक्षर बनते हैं।
 
यह पहला मौका नहीं है, जब अमिताभ ने किसी खेल को लेकर इतना उत्साह दिखाया हो। वे इससे पूर्व भी बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी जैसे खेलों को लेकर अपनी राय और उत्सुकता जाहिर करते रहते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : डॉल्फिन ने की रूस की जीत की भविष्यवाणी