गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. उपवास के पकवान
  4. how to make potato namkeen
Written By

कैसे बनाएं घर पर आलू का चटपटा फलाहारी नमकीन, पढ़ें सरल विधि

कैसे बनाएं घर पर आलू का चटपटा फलाहारी नमकीन, पढ़ें सरल विधि। Namkeen Falahar Recipe - how to make potato namkeen
सामग्री : 
 
2 बड़े आकार के आलू, 1/2 कप मूंगफली के दाने, पिसी काली मिर्च स्वादानुसार, 1/2 कप काजू, 1/2 कप किशमिश, 1/2 कप मखाने, सेंधा नमक, घी आवश्यकतानुसार। 
 
विधि : 
 
* पहले आलुओं को छीलकर मोटा-मोटा कद्दूकस कर (किस) लें। 
 
* अब एक कड़ाही में घी गर्म करें और इसमें आलुओं के लच्छों को करारे होने तक तल लें। 
 
* शेष बचे घी में काजुओं को तलें। 
 
* इसी तरह मूंगफली के दाने, मखाने तथा किशमिश को भी तल लें।
 
* अब आलुओं के लच्छों में उपरोक्त सभी सामग्री मिला दें। 
 
* अपने स्वाद के अनुसार सेंधा नमक, काली मिर्च पावडर डालकर अच्छी तरह मिला लें और सर्व करें।
 
नोट :- यदि आप इसमें सूखा नारियल डालना चाहें तो नारियल की पतली-पतली स्लाइस काटकर गुलाबी होने तक तल लें और फलाहारी नमकीन में मिला दें।

ये भी पढ़ें
नवरात्रि में कुछ तला हुआ खाने का मन है, तो पहले गौर करें ये खास टिप्स