शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. उपवास के पकवान
Written By ND

मूँगफली दाने की बर्फी

श्याम माहेश्वरी

श्याम माहेश्वरी मूँगफली दाना बर्फी स्वीट रेसिपी
सामग्री :
250 ग्राम मूँगफली दाने, 200 ग्राम शक्कर, एक बड़ा चम्मच घी, आधा कटोरी पानी।

विधि :
सर्वप्रथमूँगफली के दानों को कड़ाही में सेंक लेउसके छिलके उतारकमिक्समेबारीक पीस लें। अशक्कर मेपानी डालकगर्म करके डेढ़ तार की चाशनी तैयालें।

चाशनी में पीसमूँगफली दानडालकलगातार हिलाते रहें। साइसमें घी भी मिला दें। एक-उबालेकघी मिल जाने पर इसे एक थाली में थोड़ा-सा घी लगाकर जमा दें। ठंडा होने पर तेज चाकू से दानबर्फी काट लें। औसर्करें