शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. उपवास के पकवान
Written By WD

ति‍ल की सूखी चटनी

उपवास पकवान
सामग्री :
200 ग्राम मूँगफली, 250 कप ति‍ल, चौथाई कप लाल मि‍र्च पावडर, 3 चम्‍मच जीरा पावडर, नमक स्‍वाद अनुसार।

वि‍धि ‍:
मूँगफली को भूनकर छि‍लके नि‍काल लें। ति‍ल को भी भून लें और दोनों को पीस लें। अब इसमें लाल मि‍र्च, नमक और जीरा पावडर मि‍ला लें और सूखी चटनी की तरह उपयोग करें।