शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Korean Hairstyle
Written By WD Feature Desk

दिखना है हर दिन स्टाइलिश तो इन 3 Korean Hairstyle को करें ट्राई

इन कोरियन हेयरस्टाइल से तैयार करें ट्रेंडी लुक, सिर्फ 5 मिनट में बनाएं ये हेयर स्टाइल

Korean Hairstyle
Korean Hairstyle
  • हेयर स्टाइल को स्टाइलिश दिखाने के लिए रिबन का इस्तेमाल करें।
  • कोरियन ड्रामा की एक्ट्रेस की तरह बनाएं ये हेयरस्टाइल।
  • क्लॉ क्लिप की मदद से बालों को बनाएं स्टाइलिश और क्लासी।
Korean Hairstyle : आज के समय में कोरियन ड्रामा, गाने, मेकअप और स्किनकेयर का ट्रेंड बहुत ज्यादा प्रचलित है। कोरियन फैशन काफी ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी है। इनका लुक बहुत क्यूट और सिंपल लगता है। इसलिए आज के समय में अधिकतर लोगग इनके ट्रेंड को फॉलो करते हैं। साथ ही K-pop का ट्रेंड बढ़ने के बाद हर कोई अपने फेवरेट K-pop idol के लुक को कॉपी करने की कोशिश करता है। 
 
इसके अलावा कोरियन अपनी सुंदर स्किन और मेकअप के लिए बहुत मशहूर है। इनका स्किनकेयर काफी ज्यादा इफेक्टिव होता है और इनका मेकअप भी बहुत प्रीमियम होता है। ऐसे में मार्किट में कोरियन स्किनकेयर और कॉस्मेटिक ब्रांड की डिमांड बढ़ने लगी है। साथ ही कई लोग कोरियन वेबसाइट से ही इन प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करते हैं। ALSO READ: How to Look Beautiful: बिना मेकअप के दिखना है सुंदर? अभी नोट कर लें ये 5 टिप्स

अच्छे मेकअप और स्किनकेयर के साथ अच्छा हेयरस्टाइल भी बहुत ज़रूरी है। एक अच्छे हेयर स्टाइल की मदद से आप अपने लुक को और भी बेहतर बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ Trendy Korean Hairstyles जो आप आसानी से 5 मिनट में बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन Stylish Korean Hairstyle के बारे में.....
Korean Hairstyle

1. रिबन हेयरस्टाइल : आज के समय में इस तरह के हेयर स्टाइल काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। यह हेयर स्टाइल आप किसी पार्टी या डेट के लिए बना सकते हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल बनाने में बहुत सिंपल और दिखने में स्टाइलिश होता है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए अपने बालों को दो भाग में बांट लें। इसके बाद सिंपल ब्लैक रबर बैंड से दो चोटी बनाएं। इसके बाद इन चोटी पर सुंदर से रिबन को लगा दें। 
Korean Hairstyle

2. हेयर बैंड हेयरस्टाइल : सोशल मीडिया पर इस तरह के हेयरस्टाइल काफी ज्यादा पॉपुलर है। साथ ही मार्किट में भी आपको इस तरह के हेयर बैंड आसानी से मिल जाएंगे। आप इस लुक को कासुअल ड्रेस और सेमी फॉर्मल ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। साथ ही एक सिंपल टॉप और ट्राउज़र के साथ भी यह बहुत अच्छा लगेगा। अगर आप अपने ऑउटफिट के मैच का हेयरबैंड पहनेंगे तो यह बेहतर लगेगा। 
Korean Hairstyle

3. क्लॉ क्लिप हेयरस्टाइल : अगर आप इंटरनेट पर ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल सर्च करेंगे तो आपको क्लॉ क्लिप वाले हेयर स्टाइल ज़रूर देखने को मिलेंगे। यह काफी ज्यादा ट्रेंड में है लेकिन इन्हें बालों में लगाने के लिए कुछ ट्रिक की ज़रूरत होती है। आपको इन्हें लगाने के लिए पहले अपने बालों को अच्छे से फोल्ड करना होता है और इस क्लिप को लगाना होता है। हालांकि आपको अपने बालों की डेंसिटी के अनुसार क्लॉ क्लिप लेना चाहिए ताकि आपके बाल अच्छे से फिट हों। 
ये भी पढ़ें
30 जनवरी : राणा संग्राम सिंह की पुण्यतिथि, जानें 10 अद्भुत तथ्‍य