Glowing Skin Tips: शादी में दिखना है सुंदर? तो इन 4 स्टेप स्किन केयर को करें फॉलो
Glowing Skin Tips : किसी भी खास इवेंट में हर महिला सुंदर दिखना चाहती है लेकिन कई बार इवेंट के समय ही हमारी स्किन डल लगती है। किसी भी इवेंट के लिए मेकअप से ज्यादा ज़रूरी अच्छी स्किन है। इसके लिए आपको अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना ज़रूरी है। बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारी स्किन डल होने लगती है। अगर आप भी इस इवेंट, शादी या फॅमिली फंक्शन में खास दिखना चाहती हैं तो इन कुछ बेसिक स्किन केयर स्टेप (skin care routine steps) को फॉलो कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इन स्टेप के बारे में...
1. क्लींजिंग : अपनी स्किन को साफ और बेहतर बनाने के लिए क्लींजिंग बहुत ज़रूरी है। सबसे पहले आप अपने फेस की क्लींजिंग करें। क्लींजिंग के लिए आप इन कुछ तरीकों को अपना सकते हैं..
-
क्लींजिंग के लिए सबसे पहले अपना मेकअप रिमूव करें।
-
मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर या मिसेलर वॉटर का इस्तेमाल करें।
-
इसके बाद आप अपने नॉर्मल फेस वॉश से मुंह धो सकते हैं।
-
चेहरे की डीप क्लीनिंग के लिए फेस वॉश के बाद क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
-
क्लींजिंग मिल्क के अलावा क्लींजिंग ऑयल या नारियल, बादाम, तिल के तेल से भी क्लींजिंग कर सकते हैं।
-
आयल क्लींजिंग फेस वॉश से पहले करें और मेकअप उतारने के बाद ही आयल क्लींजिंग करें।
2. स्क्रब : स्क्रब आपकी त्वचा के लिए बहुत ज़रूरी है। आपकी स्किन में डेड स्किन जम जाती है इसलिए नियमित रूप से स्क्रब करना ज़रूरी होता है। आप किसी भी अपने स्किन के अनुसार स्क्रब को चुन सकते हैं। साथ ही आप घर पर शक्कर से स्क्रब बना सकते हैं। स्क्रब की मदद से आपकी स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा जिससे स्किन पर प्राकृतिक ग्लो आएगा।
3. ग्लोइंग फेस मास्क : किसी भी फंक्शन में स्किन का ग्लोइंग होना ज़रूरी होता है। इसके लिए आप ग्लोइंग फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन या आस-पास की दुकान पर आपको कई तरह के ग्लोइंग मास्क मिल जाएंगे। इसके साथ ही आप शीट मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देगा।
4. मॉइस्चराइजर लगाएं : आपकी स्किन ऑयली हो या ड्राई लेकिन आपको मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए। सभी स्किन स्टेप के बाद आप अपनी स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। एक अच्छा मॉइस्चराइजर आपकी स्किन को बदल सकता है और आपकी स्किन को बेहतर बना सकता है। इसलिए मॉइस्चराइजर हमेशा लगाएं।