गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. damaged hair care tips
Written By

Damage Hair Care Tips: वेडिंग सीजन में बालों को बिना डैमेज किए ऐसे करें स्टाइल

damaged hair care tips
Damaged Hair Care Tips : शादियों का सीजन शुरू ही गया है और आपको भी अभी तक कुछ इनविटेशन तो ज़रूर आए होंगे। भारत में शादियां बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ होती हैं। शादियों में आप अपने रिश्तेदार और दोस्तों से मिलते हैं। इन सभी के साथ शादियों में अच्छा दिखने का प्रेशर भी कई महिलाओं को होता है। वैसे तो हर महिला खुबसूरत होती है लेकिन शादियों में स्पेशल दिखने की बात ही अलग है।

शादियों में सुंदर ड्रेस के साथ एक अच्छा हेयर स्टाइल भी ज़रूरी है। एक अच्छे और स्टाइलिश हेयर स्टाइल के साथ आप अपने लुक को काफी हद्द तक चेंज कर सकते हैं। लेकिन ज्यादा बालों को स्टाइल करने से बाल डैमेज होने लग जाते हैं। ऐसे में बिना स्ट्रेस लिए आप अपने बालों को बेहतरीन तरीके से स्टाइल कर सकते हैं (style hair without damaging)। इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने की ज़रूरत है....
 
1. हेयर सीरम लगाएं
  • बालों को स्टाइल करने से पहले आप हेयर सीरम ज़रूर लगाएं।
     
  • बालों पर हीट टूल का इस्तेमाल करने से पहले सीरम ज़रूर लगाएं।
     
  • सीरम आपके बालों को शाइनी और स्मूथ बनाता है।
  • बालों में सीरम की मदद से आपके बाल ज्यादा उलझते नहीं है।

damaged hair care tips
2. बालों में तेल मालिश करें
  • आपके बालों को तेल मालिश की बहुत ज़रूरत होती है।
     
  • तेल आपके बालों को डैमेज से बचाता है।
     
  • आप किसी भी तेल जैसे नारियल, बादाम से मालिश कर सकते हैं।
     
  • तेल से मालिश करने से आपके बालों का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।
     
  • साथ ही बाल झड़ने या रूखे बालों की समस्या से राहत मिलती है।
     
  • आप बाल धोने से 1 घंटे पहले या रात को बालों में तेल लगा सकते हैं।
3. बालों में लगाएं मास्क
  • अपने बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप हेयर मास्क का इस्तेमाल ज़रूर करें।
     
  • हेयर मास्क आपके बालों को झड़ने से रोकता है।
     
  • हेयर मास्क की मदद से आपके बाल डैमेज होने से बचते हैं।
     
  • इसके साथ ही स्मूथ बालों के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जाता है।
     
  • आप नेचुरल हेयर मास्क जैसे दही, मेथी का पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बाज़ार में कई तरह के हेयर मास्क उपलब्ध हैं इसलिए सामग्री पढ़कर ही प्रोडक्ट को खरीदें।