रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. नवरात्रि 2023
  3. नवरात्रि संस्कृति
  4. garba look makeup
Written By

Garba Makeup Look: इन 5 बॉलीवुड स्टाइल में करें गरबा मेकअप

garba look makeup
garba look makeup
ढ़ोली तारो ढ़ोल बजे से लेकर जुगाड़ा तारा तक हर गरबा गाने की धुन पर नचाने का समय है। नवरात्रि के 9 दिनों में सबसे ज्यादा मज़ेदार गरबा और डांडिया नाईट होती है। गरबा करने का मज़ा सुंदर और ट्रेडिशनल गुजराती ड्रेस पहनकर ही आता है। साथ ही इस ड्रेस के साथ अच्छा मेकअप आपके गरबा लुक को और भी खास बना देता है।

वैसे तो आप बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत हैं लेकिन इस गरबा 2023 को स्पेशल बनाने के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के मेकअप लुक की मदद से अपने इस दिन को खास बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इन garba makeup look को....
garba look makeup

1. दीपिका पादुकोण का यह लुक काफी फेमस है और इस नवरात्रि 2023 आप भी इस लुक को ट्राई कर सकते हैं। इस लुक में दीपिका का काफी सिंपल मेकअप है लेकिन ज्वेलरी के कारण यह लुक बहुत खास और स्टाइलिश लग रहा है। इस लुक के लिए आप सिर्फ एक तरह हैवी झुमका पहन सकते हैं। साथ ही इस तरह की नथनी भी आपके लुक को बहुत स्पेशल बना देगी। 
garba look makeup

2. आलिया भट्ट अपने मेकअप के लिए काफी प्रचलित रहती हैं। उनकी रीसेंट फिल्म में बोल्ड काजल, झुमका और बिंदी का स्टाइल सबको बहुत पसंद आया है। इस गरबा आप भी आलिया की तरह बोल्ड आई मेकअप कर सकते हैं। साथ ही इस तरह के लुक के लिए ज्वेलरी का होना बहुत ज़रूरी है। 
garba look makeup

3. सोनाक्षी सिंहा इस लुक में काफी प्यारी लग रही हैं। आप भी काजल या आई लाइनर की मदद से इस तरह का मेकअप ट्राई कर सकते हैं। साथ ही सिंपल हेयर स्टाइल के साथ इस तरह का लुक बहुत स्पेशल लगेगा। अगर आप इस तरह का बन बना रखे हैं तो आप बड़े और हैवी झुमके पहनें जिससे आपका लुक कम्पलीट लगे। 
garba look makeup

4. अनुष्का शर्मा का यह लुक बहुत सिंपल है लेकिन काफी स्टाइलिश भी है। इस लुक में अनुष्का बहुत सुंदर लग रही हैं। आप भी काजल और आई लाइनर की मदद से इस लुक को ट्राई कर सकते हैं। अगर आप काजल को फैलाकर लगाएंगे तो यह बहुत खुबसूरत लगेगा। साथ ही इस तरह के बड़े ईयर रिंग आपके सिंपल सूट को भी स्टाइलिश बना सकते हैं। 
garba look makeup

5. श्रद्धा कपूर का यह लुक भी काफी फेमस हुआ था जिसमें श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस मेकअप में भी बोल्ड आई मेकअप किया गया है। साथ ही इस लुक में काजल के साथ डार्क आई शैडो का इस्तेमाल किया गया है। इस लुक में बहुत सिंपल और छोटी ज्वेलरी पहनी गई हैं। आप भी इस तरह का लुक अपनी गरबा पार्टी के लिए ट्राई कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
माता दुर्गा के 51 शक्तिपीठों की लिस्ट