मंगलवार, 10 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. नवरात्रि 2023
  3. नवरात्रि संस्कृति
  4. garba dress ideas
Written By

Garba look in Saree: इन 5 आइडिया की मदद से साड़ी से गरबा लुक तैयार

garba dress ideas
garba dress ideas
हालो रे हालो! गरबा नी बीट बाजे ऑन रिपीट बाजे क्योंकि नवरात्रि का त्यौहार आ गया है। इस पर्व में आप खुद को नाचने से रोक नहीं सकते हैं। नवरात्रि के समय पुरे देश में उत्साह और उमंग की लहर होती है। हर शहर में नवरात्रि की धूम होती है और साथ ही गरबा व डांडिया नाईट के लिए हर कोई उत्सुक होता है।

गरबा का असली मज़ा गुजराती की पारंपरिक ड्रेस पहनना है जिसमें हर व्यक्ति बेहद खुबसूरत लगता है। अधिकतर लोग गरबा पर चनिया चोली पहनते हैं लेकिन अगर आप इस गरबा 2023 में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप साड़ी पहनकर इस नवरात्रि 2023 को खास बना सकते हैं। चलिए देखते हैं ऐसे ही कुछ खूबसूरत garba look in saree.....
garba dress ideas

1. इस फोटो में यह साड़ी तो खुबसूरत है ही लेकिन इसके साथ अन्य ज्वेलरी इस लुक को और भी खुबसूरत बना देती हैं। आप भी इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं। यह एक सिंपल लुक है लेकिन ये लुक आपको बहुत खास बना देगा। अगर आप पूरी तरह से इस लुक को तैयार करेंगे तो आपका लुक किसी चनिया चोली से भी ज्यादा सुंदर लगेगा। आप अनुसार कोई भी साड़ी पसंद कर सकते हैं। साथ ही आप 2 साड़ी से भी इस लुक को तैयार कर सकते हैं।
garba dress ideas

2. यह लुक भी बहुत खास और सिंपल है। आप इस तरह की चंदेरी साड़ी की मदद से भी इस लुक को तैयार कर सकते हैं। इस लुक के लिए सबसे ज़रूरी ज्वेलरी है। आप इस लुक के लिए ब्लैक मेटल की हैवी ज्वेलरी पहनें जिससे यह लुक बेहद शानदार नज़र आएगा। आप इस साड़ी के साथ ब्लैक मेटल का मांग टीका भी पहन सकते हैं जो आपके लुक को और भी अच्छा बनाएगा।
garba dress ideas

3. इस लुक के लिए आप 2 साड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस तरह की कोई गुजराती साड़ी ले सकते हैं जो आपके गरबे लुक को स्पेशल बना सके। इस लुक में आप हैवी ज्वेलरी या नार्मल ज्वेलरी पहन सकते हैं। साथ ही आप गुजराती पगड़ी भी पहन सकते हैं जिससे आपका यह लुक काफी यूनिक और अच्छा लगेगा। अगर आपकी साड़ी ज्यादा हैवी है तो आपको बहुत ज्यादा ज्वेलरी की ज़रूरत नहीं होगी।
garba dress ideas

4. यह बहुत सिंपल और कॉटन की साड़ी है। आप इस तरह की साड़ी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस तरह की साड़ी आप रेंट पर भी ले सकते हैं। साथ ही आप ब्लैक मेटल की जगह ट्रेडिशनल गुजराती ज्वेलरी का इस्तेमाल करें जिससे आपका लुक काफी ट्रेडिशनल लगेगा। इस तरह की साड़ी काफी हलकी होती हैं जिससे आप आसानी से गरबा कर सकते हैं।
garba dress ideas

5. इस तरह का लुक भी गरबा में बहुत सुंदर लगेगा। आपको गुजराती स्टाइल में साड़ी पहनकर बेल्ट का इस्तेमाल करना है। आप ब्लैक मेटल की ज्वेलरी का बेल्ट भी पहन सकते हैं। इस लुक के लिए आपके ब्लाउज में अच्छा वर्क होना चाहिए जिससे आपका लुक बहुत ज्यादा सिंपल न लगे। साथ ही इस तरह के बैग की मदद से आप लुक को और भी ज्यादा क्रिएटिव बना सकते हैं।