गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. hd makeup for bride
Written By

क्या होता है HD Makeup, एक्सपर्ट से जानें पूरी जानकारी

hd makeup for bride
hd makeup for bride
आज के समय में HD कैमरा और HD इमेज के साथ HD मेकअप भी काफी प्रचलित है। पिछले कुछ सालों में HD मेकअप सिर्फ हॉलीवुड और बॉलीवुड की एक्ट्रेस तक सिमित था। एक्ट्रेस का फोटो शूट करने के लिए HD मेकअप किया जाता है लेकिन आज के समय में यह मेकअप ब्राइडल में भी काफी प्रचलित है। HD मेकअप का मतलब high defination होता है। यह मेकअप फोटोशूट और ब्राइडल के लिए किया जाता है। इस मेकअप इ बारे में डिटेल से जानने के लिए हमने टच एंड ग्लो मेकअप स्टूडियो की चीफ मेकअप आर्टिस्ट खुशी सेन से बात की, चलिए जानते हैं HD मेकअप के बारे में...
 
क्या होता है HD मेकअप?
खुशी ने हमें बताया कि 'HD यानी high defination मेकअप से मदद से आपके नेचुरल लुक को बरकरार रखा जाता है पर आपके डार्क स्पॉट, पोरस और डार्क सर्किल को छुपाया जाता है। जब आप हाई डेफिनेशन वाले कैमरा के सामने होते हैं, तो वह हमारी छोटी से छोटी कमियों को हाईलाइट कर देता है। पर HD मेकअप की मदद से उन्हीं कमियों को छुपाया जाता है और आपकी स्किन फ्लावलेस लगती है। यह मेकअप लॉन्ग लास्टिंग भी होता है और केकी नहीं होता। 
hd makeup for bride
कितने प्रकार के होते हैं HD मेकअप?
खुशी सेन ने बताया कि HD मेकअप प्रमुख रूप से 3 प्रकार के होते हैं। चलिए जानते हैं इन 4 प्रमुख प्रकार के एचडी मेकअप के बारे में...
 
1. Airbrush HD Makeup: एयरब्रश एचडी मेकअप एक प्रकार का मेकअप है जिसे एयरब्रश मशीन का उपयोग करके लगाया जाता है। इस प्रकार का मेकअप आपकी त्वचा को एक स्मूथ और फ्लावलेस फिनिश देता है।
 
2. Mineral HD Makeup: मिनरल एचडी मेकअप खनिजों से बना होता है जो आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक देने में मदद करता है। इस प्रकार का मेकअप उन लोगों के लिए अच्छा है जिनकी स्किन सेंसिटिव है।
 
3. Liquid HD Makeup: लिक्विड एचडी मेकअप एक प्रकार का फाउंडेशन है जिसे ब्रश या स्पंज की मदद से लगाया जाता है। इस प्रकार का फाउंडेशन फुल कवरेज प्रदान करता है और नेचुरल लुक बनाने में मदद कर सकता है।
 
क्या होती है HD मेकअप की प्राइस?
खुशी ने हमें बताया कि समय के साथ इसकी प्राइस चेंज होती रहती है। साथ ही इसकी प्राइस रेंज पार्लर और जगह के अनुसार निर्भर करती है। HD मेकअप की शुरुआत 6,000 से शुरू होती है। साथ ही इस मेकअप का खर्चा 30 हज़ार से भी अधिक जा सकता है। मेकअप की प्राइस उसके प्रोडक्ट और लुक पर निर्भर करती है।
ये भी पढ़ें
13 सितंबर: आज महारानी अहिल्याबाई होलकर की पुण्‍यतिथि