फैशन जगत का उभरता नाम : खुशाली कुमार
कम समय में फैशन जगत में बड़ा नाम हासिल करने वाली खुशाली कुमार ने अपने नए रेव कलेक्शन को प्रदर्शित किया। उनके इसी कलेक्शन की ड्रेसेस बॉलीवुड की नामी हस्तियों की शोभा का कारण बनी। इन हस्तियों में करीना कपूर, अनुष्का शर्मा और जैकलीन फर्नांडिस के नाम शामिल हैं। कॉस्मोपॉलीटन फैशन मैग्जिन के कवर पेज पर छपी करीना और जैकलीन की तस्वीरों में खुशाली के डिजाइन किए हुए ड्रैसों ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। करीना के लिए खास डिजाइन किए गए ड्रेस में खुशाली ने उन्हें ग्लैमरस लुक देने के लिए बरॉक पैर्टन के फूलों का और चांदी की स्ट्रिप्स का उपयोग किया है। जैकलीन को एक खास रोमांटिक लुक देने के लिए खुशाली ने फ्यूचिरिस्टिक क्रोम धातु के उपयोग से ड्रेस डिजाइन की है। जो जैकलीन पर खूब जंच रही है।
खुशाली के कलेक्शन हमेशा मॉर्डन महिलाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं। उनकी ड्रेसेस में सपनों के रंग, इमेजिनेशन दिखाई देते हैं। वह जो भी डिजाइन करती हैं वह उनके सपनों की ही उपज होती है।वह जब भी स्कैचिंग करती हैं तो उनको भी यह पता नहीं रहता कि वह क्या बनाने वाली हैं। वह बस अपने मन के अनुसार पेंसिल चलाती हैं। इसी कारण उन्होंने अपने कलेक्शन को रेव नाम दिया जिसका अर्थ है सपना।खुशाली की क्रिएटीविटी को कई फैशन मैग्जिन्स जैसे वोग, कॉस्मोपॉलीटन, एल, मैरी क्लेर, ग्रेजिया और फेमिना द्वारा सराहा गया है। खुशाली एनआईएफटी की पूर्व छात्रा हैं और बॉलीवुड की म्युजिक इंडस्ट्री में दशकों से राज करने वाली टी-सीरीज की मालकिन हैं।
खुशाली ब्यूटी और ब्रेन के सुंदर समन्वय की एक मिसाल हैं। उन्होंने भारत के साथ-साथ न्यूयॉर्क, पैरिस और लंदन में भी कई फैशन शो के दौरान अपनी काबिलियत और टैलेंट को साबित किया। कोटेर जैसे शो जिसमें अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा सिर्फ कुछ खास ब्रांड्स को मौका दिया जाता है। उसमें खुशाली के ब्रांड ने भी जगह बनाई और विश्व के अग्रणी ब्रांड्स के साथ कम्पिट किया। खुशाली की प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में आने के इतने कम समय में ही उनका ब्रांड आज विश्व के 50 से ज्यादा अग्रणी फैशन स्टोर्स पर लक्जरी ब्रांड रोबेरटो, वायएसएल, गस्सी आदि के साथ मौजूद है और उसकी सीजन दर सीजन डिमांड बरकरार है।