गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Narendra Singh Tomar appeals farmers
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (15:40 IST)

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, आम आदमी परेशान, आंदोलन खत्म करें किसान

farmers Protest
नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में 16 दिन से धरने पर बैठे किसानों से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वे किसी के बहकावे में न आएं। सरकार अभी भी उनसे बातचीत के लिए तैयार है। 
 
तोमर ने कहा कि आंदोलन से आम आदमी को भी परेशानी हो रही है। दिल्ली के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अत: किसानों को आम आदमी के हित में आंदोलन समाप्त गतिरोध को वार्ता के माध्यम से हल करने का प्रयास करना चाहिए।
 
कृषि मंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान यूनियन के साथ 6 दौर की बातचीत हुई। सरकार का लगातार आग्रह था कि कानून के वो कौन से प्रावधान हैं जिन पर किसान को आपत्ति है, कई दौर की बातचीत में ये संभव नहीं हो सका। उन्होंने कहा, 'हमारा प्रस्ताव उनके (किसानों) पास है। उन्होंने इस पर चर्चा की, लेकिन हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला है।'
 
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मैंने सदनों के दोनों सदनों में यह भरोसा दिलाया है कि एमएसपी जारी रहेगी। यह सरकार के इरादों को स्पष्ट करता है। इससे ज्यादा शक्तिशाली कोई दस्तावेज नहीं हो सकता। इस पर किसी को शक नहीं करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कृषि कानून में संशोधन पर सरकार का प्रस्ताव ठुकराने के बाद किसानों ने अब देशभर में बड़े आंदोलन और रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में ड्रग माफियाओं को उखाड़ फेंकने के लिए एक्शन में शिवराज,अफसरों को दिए निर्देश