शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. दिल्ली में हंगामा, जानिए कहां-कहां बंद हुआ इंटरनेट
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 जनवरी 2021 (17:25 IST)

दिल्ली में हंगामा, जानिए कहां-कहां बंद हुआ इंटरनेट

Internet | दिल्ली में हंगामा, जानिए कहां-कहां बंद हुआ इंटरनेट
नई दिल्ली। सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद करने का मंगलवार को आदेश जारी किया।

दूरसंचार विभाग के मुताबिक संचार सेवा प्रदाता कंपनियों को भेजे गए एक सरकारी आदेश में गणतंत्र दिवस के दिन सिंघू, गाजीपुर, टीकरी, मुकरबा चौक और नांगलोई तथा उनसे लगे दिल्ली के इलाकों में दोपहर 12 बजे से रात 11 बजकर 59 मिनट तक इंटरनेट सेवा अस्थायी तौर पर स्थगित करने का निर्देश दिया गया है।
 
दूरसंचार विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश स्थानीय कानून के तहत जारी किया गया है, न कि विभाग के द्वारा।  प्रदर्शन स्थल के करीब रहने वाले लोगों ने कहा है कि उनके इलाके में इंटरनेट सेवा निलंबित होने के बारे में उनके मोबाइल पर एसएमएस आ रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा बयान, जानिए क्यों हुई हिंसा...