मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. नांगलोई चौक पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया, आंसूगैस के गोले छोड़े
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 जनवरी 2021 (17:15 IST)

नांगलोई चौक पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया, आंसूगैस के गोले छोड़े

FarmersProtest
नई दिल्ली। किसानों द्वारा प्रदर्शन के लिए दिल्ली में प्रवेश करने के लिए निर्धारित मार्ग से अलग रास्ते पर जाने पर पुलिस ने पश्चिम दिल्ली के नांगलोई चौक पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा नांगलोई चौक और मुकरबा चौक पर सीमेंट के अवरोधकों को तोड़े जाने के बाद पुलिस ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसे गैस के गोले छोड़े। 
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने सिंघू बॉर्डर से आ रहे किसानों के समूह पर उस समय आंसू गैस के गोले छोड़े, जब वे निर्धारित समय से कहीं पहले ही बाहरी रिंग रोड पर जाने की कोशिश करने लगे। किसानों के अलग-अलग समूह ऐतिहासिक लाल किला परिसर और शहर के केंद्र आईटीओ में प्रवेश कर चुके हैं। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
Live Updates : गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, दिल्ली और उसके आसपास CRPF की 15 कंपनियां तैनात